IPL 2020: Shikhar Dhawan का 40th half-century, तोड़ा Gayle-Suresh Raina का Record | वनइंडिया हिंदी

2020-11-03 106

Shikhar Dhawan has completed 500 runs this season by doing amazing Dhawan has become the batsman to score 500 or more runs in a season of IPL for the fourth time in the history of IPL. Virat Kohli and David Warner are the only other batsmen to score more than 500 runs in an IPL career 5-5 times in a season more than Dhawan.

इंडियन प्रीमियर ली 2020 के 55वें मैच में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से मात देकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाये. 153 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 19 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

#ShikharDhawan #SureshRaina #ChrisGayle